बाराद्वार की बेटी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, सहोद्रा, वंदना और सरिता ने जीता गोल्ड


सक्ती: बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में सक्ति जिले के बाराद्वार की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश और अपने जिले का मान बढ़ाया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सक्ति जिले के कुल छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में सहोद्रा खुंटे और सब-जूनियर वर्ग में वंदना बंसल और सरिता कुर्रे ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल सक्ति जिले का नाम रोशन किया बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने।

इसके साथ ही सब-जूनियर वर्ग में मुस्कान हंसे, अरुसी खुंटे, और महेश लहरे ने कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता और जिले का गौरव बढ़ाया। कराटे एसोसिएशन ऑफ सक्ति के जिला सचिव सुमित खुंटे भी इन खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे और सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत कराटे अकादमी, छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक खेत्रो महानंद ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में पदक जीते हैं, उनका चयन अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। यह प्रतियोगिता दिल्ली में 19 से 23 नवंबर के बीच आयोजित होगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पलक जायसवाल सहित जितेन्द्र सिंह ठाकुर और डॉ. गिरी राज ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बाराद्वार से जीतेश शर्मा (अन्नपूर्णा), अध्यक्ष छतराम भैना, जिला कोच संतोष खुंटे, कोच-मैनेजर कमलेश बरेठ और अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सफलता की कामना की।

बाराद्वार की बेटियों ने अपने साहस, संकल्प और मेहनत से यह सिद्ध कर दिया है कि अगर मेहनत सच्ची हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।

Post a Comment

Previous Post Next Post