छत्तीसगढ़: सक्ती: 22/10/2024 जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत लवसरा में प्रधानमंत्री आवास में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राम लवसरा एक एक शासकीय शिक्षक द्वारा शिकायत की गई है कि ग्राम पंचायत लवसरा के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा मिली भगत कर शिक्षक के नाम पर प्रधानमंत्री आवास निकाल कर फर्जी तरीके से रुपए का आहरण कर लिया है। शिक्षक साहू ने जनपद पंचायत सक्ती व कलेक्टर सक्ती को लिखित शिकायत करते हुए सरपंच सचिव व रोजगार सहायक द्वारा सिस्टम से खिलवाड़ कर किए गए भ्रष्टाचार के साक्ष्य के साथ आवेदन दिया है। उक्त मामले में शिक्षक को हितग्राही बनाकर दूसरे व्यक्ति ( पंच लकेश्वर साहू) की फोटोग्राफी किया गया है वहीं एक अन्य पुष्पेंद्र कुमार साहू नामक व्यक्ति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम किश्त 40 हजार रुपए का आहरण किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शिकायत के बाद सरपंच पति एवं अन्य साथी उनके ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही घर आकर गाली गलौज कर रहे हैं जिसकी शिकायत उन्होंने बाराद्वार थाना में किया है। मामले को लेकर जनपद पंचायत सक्ती की सीईओ से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले के लिए जांच टीम भेजी थी जांच प्रतिवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। जांच प्रतिवेदन अभी अप्राप्त है। वहीं ग्राम पंचायत लवसरा की सरपंच गिरजा शत्रुघ्न साहू से मामले पर पूछताछ करने पर उन्होंने शिकायत कर्ता शिक्षक को पागल बता दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना में इस तरह हुए भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते हैं यह देखना होगा। इस तरह के गंभीर मामले पर जिम्मेदारों की सुस्त जांच कार्यवाही समझ से परे है।