ग्राम जर्वे (सक्ती) में फर्नीचर खरीदी के नाम पर 2.56 लाख का आहरण

 

छत्तीसगढ़ सक्ती: ग्राम पंचायत जर्वे में भ्रष्टाचार का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्नीचर खरीदी के नाम पर 2,56,500 रुपये का फर्जी आहरण कर सरकारी खजाने को चूना लगाया गया है। यह धनराशि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे के लिए फर्नीचर खरीदी के नाम पर निकाली गई थी, लेकिन आज तक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी फर्नीचर नहीं पहुंचा।

सूत्रों के अनुसार, सरपंच और पंचायत सचिव ने सात महीने पहले फर्नीचर की खरीदारी के नाम पर यह राशि आहरित की थी। लेकिन जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से सरपंच फर्नीचर उपलब्ध कराने की बात कहते रहे हैं, लेकिन आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पंचायत के तरफ से कुछ भी नहीं मिला।

वहीं ग्राम पंचायत जर्वे के सरपंच प्रतिनिधि मोहन साहू के बोल, उसमें एक समान की कमी है समान स्टॉक में है। 

सरपंच की इस तरह के जवाब भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करता है। क्या पिछले सात माह से एक फर्नीचर सामग्री की खरीदी सिर्फ भ्रष्टाचार करने की नियत से ही नहीं किया गया है। और अगर सात माह पूर्व 2,56,500 रुपए का फर्नीचर खरीदा गया है तो उसको किस जगह पर स्टॉक में रख धूल खिला रहे हैं? सरपंच के गोल मोल जवाब भ्रष्टाचार के तरफ इशारे कर रहे हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश, उठी जांच की मांग

इस घोटाले के सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के जिम्मेदारों ने सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया है और जनता को धोखे में रखा है। अब ग्रामीण इस मामले पर प्रशासन से निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं ताकि इसमें शामिल भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही हो सके

अब देखने वाली बात यह है कि क्या प्रशासन इस घोटाले पर सख्त कार्रवाई करेगा, या फिर यह मामला भी फाइलों में ही दफन हो जाएगा? ग्रामीणों की निगाहें अब प्रशासन पर टिकी हैं, जो इस मामले में न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post