सोनी ज्वेलर्स बाराद्वार के साथ मनाएं दिवाली खुशियों वाली


इस दीवाली, सोनी ज्वेलर्स बाराद्वार लेकर आया है बंपर ऑफर, जो आपकी त्योहार की खुशियों को दोगुना कर देगा! सोनी ज्वेलर्स के संचालक लाला सोनी ने घोषणा की है कि इस बार 5,000  एवं उससे ऊपर की खरीदी पर ग्राहकों को मिलेगा बेहद खास और आकर्षक उपहार।

लाला सोनी ने बताया, "हम चाहते हैं कि इस दीवाली हर ग्राहक के चेहरे पर मुस्कान हो। इसलिए हमने उनकी खरीदारी को और भी खास बनाने के लिए शानदार उपहारों की व्यवस्था की है। हमारे ऑफर में चांदी जड़ित फोटो फ्रेम से लेकर सोने के सिक्के तक के कीमती तोहफे शामिल हैं।"

यह खास ऑफर दीवाली के अवसर पर सीमित समय के लिए उपलब्ध है, तो जल्दी करें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं।

सोनी ज्वेलर्स – जहां हर खरीदारी के साथ मिले खुशियों की चमक और कीमती तोहफे! स्थान दुर्गा मंदिर चौक डॉक्टर पी सिंह क्लीनिक के सामने बाराद्वार 

Post a Comment

Previous Post Next Post