दुर्गा प्रतिमा स्थापना के साथ शिरीष पाठ में दीप प्रज्ज्वलित विधि विधान से की गई प्राण प्रतिष्ठा पूजा

 

जांजगीर चांपा/ जिले की प्रमुख देवी मंदिर शिरीष पाठ धाम में नव निर्मित मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूजा के साथ दीप प्रज्ज्वलित हो गया है । ज्ञात हो कि जिले की पामगढ़ के समीप डोंगाकोहरौद में दंतकथा पर आधारित देवी मंदिर शिरीष पाठ स्थित है , जहां शिरीष पेड़ में काला चूड़ी व फीता बांधकर मन्नत मांगने की परंपरा प्राचीन काल से रहा है , आज वहां माता की मंदिर के साथ शिव पार्वती मंदिर , हनुमान मंदिर , शनि मंदिर , सतबहनिया मंदिर का निर्माण हो गया है तथा नवरात्र के दोनो पर्वों पर बड़ी संख्या में मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित कराए जाते हैं । वहां इस वर्ष मंदिर परिसर में विशाल मां दुर्गा की प्रतिमा नव जागरण शिरीष कल्याण समिति द्वारा निर्मित कराया गया है , जिसका प्राण प्रतिष्ठा पूजा शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस कर भक्तों की दर्शन पूजन के लिए समर्पित किया गया ।

प्राण प्रतिष्ठा पूजा के बाद मनोकामना ज्योत भी विधि विधान से किया गया है जहां बड़ी संख्या में मनोकामना दीप भक्तों द्वारा प्रज्वलित कराई गई है जिसमें तेल ज्योती 231, घृत ज्योत 14 के साथ मंदिर समिति की ज्वारा ज्योत शामिल है । प्राण प्रतिष्ठा पूजन व दीप प्रज्जवलन में आचार्य भोला चौबे के साथ यजमान श्रीमती प्रार्थना देवकुमार पाण्डेय  अध्यक्ष नव जागरण शिरीष कल्याण सेवा समिति ,गांव के मालगुजार संतोष कौशिक , समिति के संरक्षक राधेश्याम कश्यप , प्रमुख पदाधिकारी बरसन कश्यप , सुमन कश्यप , धनेंद्र कौशिक , छोटेलाल साहु , कलेश्वर पटेल, माखन कश्यप , दशरथ धीवर , सचिव जोहन पटवा , कोषाध्यक्ष रामकृष्ण कश्यप , मंदिर पुजारी हरीलाल धीवर , शुकालु साहु सहित अन्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post