वरिष्ठजनों का सम्मान, सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप ने किया भव्य आयोजन


सक्ती। 03 अक्तूबर 2024. सक्ती में 02 अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सक्ती के जेवीडीएवी स्कूल के सभागार में वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री अरुण कुमार सोम (एसडीएम, सक्ती) और विशिष्ट अतिथि श्री एन के चंद्रा (जिला शिक्षा अधिकारी, सक्ती) राकेश अग्रवाल(सहायक जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती) एवं डॉ. शालू पाहवा (प्राचार्य, ज.ल.ने. महाविद्यालय, सक्ती) उपस्थित थे।

समारोह के दौरान मनीषा भारद्वाज, अजय कटकवार, सावन गुजराल, रचना कटकवार, सुरेश श्रीवास, जयंती खम्हारी, हिमांशु दिव्य और गब्बर सिंग सिदार जैसे म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। संचालन की जिम्मेदारी सावन गुजराल और मनीषा भारद्वाज ने सफलतापूर्वक निभाई।

समारोह में कुल 26 प्रतिष्ठित वरिष्ठजनों को उनके जीवन के अनुभवों और समाज को दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान और प्रेरणा का संदेश जाता है।

सम्मानित वरिष्ठजन: श्री गौरीशंकर

सोनी, डी पी राठौर, एल आर जायसवाल, निनी जायसवाल, एम एस साहू, नबी मोहम्मद, ओम प्रकाश केडिया, विष्णु अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, बी एल दुबे, नसीमा करीम, रेखा ठाकुर, रामकुंवार साहू, मधुसूदन शर्मा, मदन मोहन शर्मा, शिव प्रसाद पैकरा, पुरुषोत्तम राठौर, विश्वनाथ देवांगन, के पी दिव्य, राधा किशन क्षत्रिय, चूहड़मल जसवानी, आर डी देवांगन, भगत राम साहू, लाल बहादुर राठौर, एस एल साहू, परसादी राम सिदार, टेकचंद देवांगन।

सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post