जांजगीर सांसद से कराटे खिलाड़ियों ने किया सौजन्य भेंट
byHrishi pens•
0
बाराद्वार। 17/09/2024. बाराद्वार के कराटे खिलाड़ियों एवं कोच ने आज सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से एक सौजन्य भेंट की। इस भेंट का आयोजन डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों को लेकर जांजगीर चांपा की सांसद से मुलाकात कराया। इस मुलाकात में बच्चों के चेहरे पर हर्ष और उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा था। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का सरल और सहज स्वभाव बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, और उन्होंने अपने स्नेहपूर्ण व्यवहार से सभी बच्चों को गले लगाया।
मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी खेल गतिविधियों के लिए खेल भवन और खेल सामग्री (किट) की मांग की। सांसद श्रीमती जांगड़े ने खिलाड़ियों की बात ध्यान से सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस आश्वासन से बच्चों में और भी उत्साह भर गया।
इस अवसर पर कराटे खिलाड़ियों के कोच और बच्चों ने सांसद मैडम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सांसद के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा और उम्मीद जताई कि उनके समर्थन से खेल के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। साथ ही बच्चों ने इस भेंट के प्रतिनिधित्वकर्ता डॉक्टर धीरेन्द्र खूंटे, शिक्षक रमेश कुमार सूर्यवंशी (सावन गुजराल) एवं पत्रकार ऋषि वैष्णव को मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से यह मुलाकात संभव हो पाई।
इस मुलाकात ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि उनके प्रयासों को पहचाना जा रहा है और उन्हें प्रोत्साहन मिलता रहेगा। सांसद के इस सौजन्यपूर्ण व्यवहार से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा और मजबूत हुई।