हसदेव नदी में मिली लाश

 

चांपा। हसदेव नदी के गेमन पुल के नीचे एक युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना तब सामने आई जब सुबह पुल से गुजर रहे लोगों ने नदी में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। चांपा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच और पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बाबा डेरा निवासी मनोज कुमार साहू पिता बुंदेल राम साहू के रूप में हुई है। मृतक की जेब से एक मोबाइल और गणेश पंडाल का कूपन मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post