नेता जी बाराद्वार से ग्राम बाराद्वार बस्ती के लिए कोई कार्यक्रम बनाएं, जिससे जनता को रातों रात बेहतर सड़क मिल सके

 

बाराद्वार। 21 सितम्बर 2024. सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए गंभीर समस्या बन चुके हैं, खासकर बाराद्वार जैजैपुर मार्ग पर। जैजैपुर चौक बाराद्वार से ग्राम बाराद्वार बस्ती तक मार्ग पर गड्ढों की भरमार है, जिससे न केवल वाहन चालकों को बल्कि स्कूली बच्चों और अन्य राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी वाहन, दोपहिया वाहन, और बसों का आवागमन इस मार्ग पर बेहद मुश्किल हो गया है।

स्कूली बच्चों के लिए यह सड़क विशेष रूप से खतरनाक हो चुकी है, क्योंकि वे साइकिल पर स्कूल आना- जाना करते हैं और गड्ढों के साथ-साथ उड़ती धूल से उन्हें और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में तुरंत सुधार की आवश्यकता है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

क्या ऐसे विषैले और खतरनाक सड़क पर आवागमन कर जनता अमृत काल का जश्न मनाएगी। आम जनता को लेकर शासन प्रशासन की उदासीनता समझ से परे है। काश कोई केंद्रीय नेता जी बाराद्वार से ग्राम बाराद्वार बस्ती सड़क मार्ग से कोई कार्यक्रम बनाते तो आम जन को एक बेहतर सड़क रातों रात मिल पाता

1 Comments

  1. जागरूकता वाली खबर के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
Previous Post Next Post