सक्ती। 25 अगस्त 2024 नवीन जिला मुख्यालय सक्ती के कलेक्टर कार्यालय परिसर में पानी भर गया है।
इस जल भराव से वैसे तो आवागमन में दिक्कत नहीं हो रहा। लाखों की लागत से लगे खेल उपकरण पानी से डूब गए हैं। कलेक्टर कार्यालय का जलमग्न नजारा जिला विकास का जीता जागता उदाहरण पेश कर रहा।