दिया तले अंधेरा, सक्ती जिला में प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के बयां रोड
byHrishi pens•
0
सक्ती। 25 अगस्त 2024 जिला मुख्यालय सक्ती में "दिया तले अंधेरा" वाली कहावत, हकीकत साबित हो रहा। यहां कलेक्टर कार्यालय से लगा हुआ पहुंच मार्ग पर बने बड़े बड़े गड्ढे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता को बयां कर रहा है। कलेक्टर कार्यालय के बगल वाली गेट के लिए बने मार्ग को देखकर पता ही नहीं चलता की गड्ढे पर सड़क हैं। या सड़क पर गड्ढे।