सक्ती। 25 अगस्त 2024 बीते दो दिन से लगातार हो रहे भारी बारिश से जिले की कई नदी नालों में भारी ऊफान से पानी बह रहा है।
जिससे कई जगहों पर पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बाराद्वार से तुर्रीधाम जाने वाले मार्ग पर आमादहरा के पास बोराई नाला में पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहें हैं। वहीं आगामी बरसात तक इस नाले पर नवीन पुलिया का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।