Home दूर के ढोल सुहाने, हकीकत दलदल भरा byHrishi pens •August 25, 2024 0 सक्ती। 25 अगस्त 2024 सक्ती बाराद्वार नेशनल हाइवे से जेठा की तरफ एक नीले रंग का एक नवीन सुंदर मकान दिखाई देता है। मकान की खूबसूरती प्रायः हर राहगीर का ध्यान आकर्षण करती है। ग्राम पंचायत जेठा के भांठापारा में बने इस मकान पर पहुंचने के लिए आपको एक दलदली सड़क से गुजर कर जाना पड़ेगा। बीते वर्ष भांठापारा में मनरेगा से पहुंच मार्ग बनाया गया था। जो अब दलदली सड़क साबित हो रहा है। Facebook Twitter