बाराद्वार 28 अगस्त 2024. नगर के कुछ वार्डों में डायरिया जैसे हालात की शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य अमला सक्रिय होकर डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण में लग गया। स्वास्थ्य अमला द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 7,8,9,10 में घर घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की नगर के कुछ वार्डों पर लोगों में दस्त की समस्या होना पाया गया है। डायरिया जैसे हालात नहीं है। यह मौसमी बीमारी के लक्षण जैसे लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थिति पर नियंत्रण लगाने नगर में शिविर लगाया गया है।
इस संबंध पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने बताया की कुछ वार्ड में पानी पाइप लाइन 20 से 25 वर्ष पुराने हैं। जो अनेकों जगह से फट गया है। पुराने पाइप लाइन का सुधार करके पानी का सप्लाई किया जा रहा है। पानी पाइप नगर के नालियों से जुड़ा हुआ है। जिसके कारण बरसाती दिनों में दूषित पानी की समस्या कई बार हो जाता है। इस पुराने पाइप लाइन को जल्द ही बदलने की आवश्यकता है।