नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, स्व सुनीता राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे
byHrishi pens•
0
सक्ती 29 अगस्त 2024. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने ग्राम पंचायत असौदा सरपंच वीरेंद्र (लाला) राठौर निवास मे दिवंगत माता श्रीमती सुनीता राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके निवास पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास स्वर्गीय श्रीमती सुनीता राठौर के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा आया है सो जाएगा राजा रंग फकीर एक न एक दिन जो इस धरती में आया है उसे जाना ही पड़ता है परिवार को ढाढंस बंधाते हुए कहा हमेशा मैं आपके साथ हूं और कभी भी मुझे आप जब याद करेंगे मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा कहते हुए उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण अपने श्री चरणों में दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं श्रद्धांजलि देने वालों में गुलजार सिंह ठाकुर नरेश गेवाडीन श्याम सुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल साधेश्वर गबेल अंजू राठौर कौशल्या खुटे जागेश्वर सिदार अंजू राठौर कलावती बलराम पांडे गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर भुरु अग्रवाल घनश्याम देवांगन राकेश राठौर पिंटू राठौर सुरेश डेंसिल