बाराद्वार। 27 अगस्त 2024. भादो कृष्ण पक्ष नवमींं तिथि को गोगा नवमी मनाया जाता है। आज के दिन बाबा गोरखनाथ के शिष्य गुग्गा बाबा ( गोगा) की पूजा की जाती है। बाराद्वार में मारवाड़ी समाज द्वारा आज के दिन राम मंदिर के पास स्थित गोगा बाबा मंदिर में विशेष पूजा किया जाता है। रक्षा बंधन पर बांधे गए राखी को आज निकाल दिया जाता है। मान्यता है की गोगा जी की उपासना व पूजा से सर्पदोष से मुक्ति मिलती है। वही संतान सुख की प्राप्ति होती है।