बाराद्वार। सावन की चतुर्थ सोमवार को ग्राम सरहर गढ़ से तुर्रीधाम के लिए विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन सरहर के ग्रामीणों द्वारा किया गया।
यात्रा का शुभारंभ समलाई मंदिर के पास से शुरू कर सोन नदी से जल भरकर पूजा अर्चना कर कीर्तन मंडली और डीजे के साथ लगभग 600 कांवरिया भक्तों का एक लंबा कांवर यात्रा निकला। जो दुरपा लहंगा रेड़ा किरारी मार्ग होते हुए तुर्रिधाम पहुंचा। इस विशाल पदयात्रा में दो अलग अलग 15 फीट के कांवर भक्तों ने उठाया था। जिसे तुर्री धाम पहुंचकर भोलेनाथ को जल अर्पित करते हुए, क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति आनंद का वरदान मांगा। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच भी पद यात्रा करते हुए तुर्री धाम पहुंची जलाभिषेक के बाद आम जनमानस को खिचड़ी एवं चना प्रसाद के रूप में बांटी गई।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पहले से ही गांव में फ्लेक्सी एवं कोटवार के द्वारा सूचना दी गई थी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श युवा सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण केवट छेदी दास महंत राम रतन साहू संजय साहू महेंद्र साहू ओमप्रकाश राठौर सतीस साहू संतोष राठौर एवं गांव के सरपंच राजू चंद्रा, पूर्व सरपंच संतोष पांडे तिलेश्वर चंद्रा एवं पुष्पेंद्र चंद्रा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया