प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत मृतक के नामिनी को मिला दो लाख का लाभ

 

सक्ती। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत मृतक के नॉमिनी को मिला दो लाख का लाभ। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक चापा के खाताधारक  मृतक तारा सिंह कंवर निवासी बेहरा का आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कराया था। 

मृतक के पुत्र अजय कुमार कंवर को चेक प्रदान करते शाखा प्रबंधक 

जिसमें उनके नॉमिनी उनके पुत्र अजय कुमार कंवर का नाम था। अजय कुमार कंवर को बैंक द्वारा दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक प्रधान, हर्षिता साहू,रतन मीना, और जर्वे कियोस्क बैंक के संचालक गेन्दराम मनहर उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post