बम्हनीडीह। 07/06/2024 ग्राम पंचायत रोहदा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश बबुल पेड़ पर लटकती मिली। सारागांव बम्हनीडीह मार्ग पर स्थित ग्राम रोहदा में जमड़ी नाला के पास मृतक बुदेश्वर बरेठ की लाश पेड़ पर लटकते मिली है। घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई है।