बम्हनीडीह के तालाब में पहली बार खिले हजारों कमल के फूल
byHrishi pens•
0
जांजगीर। 08/06/2024 देश में भले ही भाजपा पूर्ण बहुमत में न आया हो पर जांजगीर जिला के एक जनपद पंचायत बम्हनीदीह के ग्राम पंचायत बम्हनीडीह में एक तालाब में पहली बार इस वर्ष हजारों की संख्या में कमल के फूल खिले हैं। तालाब पूरी तरह कमल के फूल से पट गया है। ग्रामीणों बताया की इस वर्ष ही इस तालाब में इतनी बड़ी संख्या में कमल के फूल खिले हैं।