अपराधियों के लोकसभा चुनाव जीतने पर सुप्रीम कोर्ट सीनियर वकील ने जताई चिंता

 

06/06/2024 देश। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद देश के दो लोकसभा सीट पर आए नतीजों के लिए सुप्रीम कोर्ट सीनियर वकील ने चिंता जताया है। लोकसभा चुनाव 2024 में जेल में बंद दो अपराधिक तत्व के प्रत्याशी जीतकर लोकसभा पहुंच गए हैं। उन्हें मतदान करने का अधिकार भले ही न हो पर चुनाव लड़कर संसद पहुंचने का अधिकार प्राप्त है। उसी अधिकार के तहत जम्मू कश्मीर की बारामुला लोकसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए रसीद खान ने चुनाव जीत लिया है। वर्तमान में आतंवाद को बड़ावा देने टेरर फंडिंग मामले में जेल काट रहे रसीद खान अब सांसद बन गया है। वहीं खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब के खडूर साहिब सीट से चुनाव जीत गया है। दोनों नवनिर्वाचित सांसद अभी जेल में बंद हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post