जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा मतदाता होंगे निर्णायक
byHrishi pens•
0
सक्ती। जैजैपुर के पूर्व बसपा विधायक केशव चंद्रा के भाजपा प्रवेश से बसपा का 65 हजार मत अब किसको मिलेगा?
लोकसभा चुनाव में जांजगीर चांपा सीट पर भाजपा की हार जीत की स्थिति असमंजस बना हुआ है। ऐसे में बसपा के मतदाता और ज्यादा खेल बिगाड़ सकते हैं। बीते दिनों जैजैपुर के पूर्व बसपा विधायक ने भाजपा प्रवेश कर लिया है ऐसे में क्या जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को एक बड़ी बड़त मिलेगा या फिर बसपा के 65 हजार मतदाता किसी अन्य पार्टी की तरफ रुख करेंगे?
जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा मतदाता काफी निर्णायक साबित होंगे।