बाराद्वार। ग्राम पंचायत लहंगा में दिनांक 08 फरवरी को एक नव विवाहिता ने आखिर क्यों चुना मौत? घर के पंखे पर साड़ी से लटकती मिली 23 वर्षीय खुशबू राठौर की लाश। मामले की सूचना पर बाराद्वार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कमरे को खुला छोड़कर इत्मीनान से आखिर एक 23 वर्षीय नव विवाहिता आखिर क्यों मौत को गले लगा ली?