बाराद्वार। तालाब नहाने गए एक 55 वर्षीय अधेड़ की तालाब में डूबकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सकरेली निवासी भोला राम यादव पिता परस राम यादव आज सुबह नहाने के लिए तालाब गया था। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। जिससे भोला राम की मौत हो गई।
तालाब से मुरूम निकालने में लापरवाही बरती गई है। जिससे तालाब के कुछ किनारे स्थानों पर ज्यादा गहराई होने की बातें सामने आया है। जिसके कारण उक्त व्यक्ति अचानक से गहराई में चला गया होगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई