घर से लापता हुआ नाबालिक



बाराद्वार। बाराद्वार निवासी इंजिनियर सरोज राठौर का 17 वर्षीय लड़का नाम सौम्या राठौर आज सुबह करीब 7 बजे के आसपास बिना जानकारी दिए घर से निकल गया है। जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है। 17 वर्षीय सौम्या राठौर अपने पापा के मोटर साइकिल क्रमांक ए जे 11, 5344 नंबर की ड्रीम योगा गाड़ी लेकर बाराद्वार से चांपा की तरफ जाते कुछ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है।

मामले की सूचना बाराद्वार थाना में दे दिया गया है। पुलिस एवं परिजन नाबालिक की तलाश में जुटे हुए हैं। मगर 12 घंटे बाद भी नाबालिक लड़का सौम्या राठौर का कोई पता नहीं चल पाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post