धर्म के प्रचार के साथ दान धर्म के राह पर अग्रसर आचार्य देवेंद्र शर्मा जी
byHrishi pens•
0
Sakti. ग्राम टेमर निवासी भागवत कथा वाचक आचार्य देवेंद्र शर्मा जी क्षेत्र में भागवत कथा का प्रवाह करते हुए भगवान के कथा, चरित्रों, लीलाओं को आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं।
अपने मधुर वाणी के कारण कम समय में ही श्रोताओं के पसंदीदा वक्ता बन गए हैं। आचार्य जी धर्म प्रवाह के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही अब दान कर्म कर आम जनमानस में एक अलग ही पहचान बना लिए हैं। आचार्य देवेंद्र शर्मा ने जशपुर जिले की रहने वाली एक बच्ची नाम लवली जिसके पिता जी का साया बहुत कम उम्र में बच्ची के ऊपर से उठ गया। उस बच्ची के उज्ज्वल भविष्य हेतु श्रीमद देवी भागवत से 10 फरवरी से 18 फरवरी तक जो भी पैसा दान के रूप में मिला उसको उस बच्ची को उपहार स्वरूप भेंट किया। साथ ही आपको मिलने वाली 51000 हजार की दक्षिणा राशि भी बच्ची को भेंट किया।
महाराज जी द्वारा किए गए इस नेक कार्य हेतु उनके मित्र अमीरचंद अग्रवाल सहित क्षेत्र की जनता ने उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद और आभार जताया है।