केंद्र की अमृत जल मिशन छत्तीसगढ़ में धरातल पर धराशाई
byHrishi pens•
0
छत्तीसगढ़। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत जल मिशन का हाल छत्तीसगढ़ में विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के लिए अमृत साबित हो रहा है। मिशन घर घर अमृत जल पहुंचाने का था। जो सिर्फ पाइप लाइन बिछाकर इति श्री हो गया है। अनेकों जगहों पर हाल बेहाल है। कार्य को लेकर कुछ ठेकेदार गलत तरीके से मेजर बुक तैयार कर सरकारी फंड का भरपूर आनंद उठा रहे है। कुछ जगहों पर जिम्मेदार भी इस अमृत योजना से अमृतमयी आनंद का अनुभूति लेते नजर आ रहे हैं। सक्ती उप संभाग में तो नजारा ही अलग अलग तरह की है। यहां तो ठेकेदारों पर विभागीय मेहरबानी देखते ही बनती है।
खबरें लगातार परत दर परत लगातार....... पढ़ते रहिए....