Baradwar. दिनांक 17 फरवरी को बाराद्वार पुलिस ने मुक्तराजा स्थित महाकाल ढाबा के पास तीन आबकारी मामले में बाराद्वार निवासी दो राजकुमार को मदिरापान करते पकड़ा। साथ ही तीसरे कार्यवाही में एक अवैध शराब तस्कर रविन्द्र को पकड़कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया।