जन जन की पुकार फिर से कांग्रेस सरकार:अभिषेक राय

 

सक्ती। जन जन की यही पुकार फिर से कांग्रेस सरकार: अभिषेक राय, चुनावी चर्चा में बाराद्वार के युवा नेता अभिषेक राय ने कहा की फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने जा रहा है। कांग्रेस की आम जन के लिए लाए गए विभिन्न योजनाओं से प्रदेश की जनता को अनेकों लाभ हुए हैं। किसानों के लिए कर्ज माफी, बोनस का समय पर वितरण, धान का समर्थन मूल्य में बड़ोत्तरी, और 20 क्विंटल प्रति एकड़ पर खरीदी का भरोसा भी जनता को मिल रहा है। भूमि हीन जनता को सालाना  हजारों रुपए का सहयोग भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

अगर सक्ती विधानसभा की बात करें तो यहां से डॉक्टर चरण दास महंत एक तरफा चुनाव जीत रहें हैं। डॉक्टर महंत ने क्षेत्र में जो विकास कार्य किए हैं । वह जनता के सामने है। नगरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। क्षेत्र की जनता उन्हे एक तरफा जिताकर लायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post