ये गायक आज हिंदी सिनेमा के नंबर 1 प्लेबैक सिंगर ही नहीं हैं, वे काफी धनवान भी हैं. वे घंटेभर के म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये पेमेंट चार्ज करते हैं, फिर भी खुद को स्टार मानने से इनकार करते हैं. उनके पास एक कार भी नहीं है, इसलिए बस और ट्रेन से यात्रा करते हैं. सिंगर की 2 शादियां हो चुकी हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता है।
अगर आपसे शोबिज इंडस्ट्री के सबसे सिंपल स्टार के बारे में पूछा जाए, तो आप किसका नाम लेंगे? सवाल मुश्किल है, लेकिन इसका कोई जवाब है, तो वे हैं- अरिजीत सिंह, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन आज तक एक कार नहीं खरीदी. उन्हें सेलिब्रिटी कहलाना पसंद नहीं है. वे आज भी सार्वजनिक परिवहन से आना-जाना करते हैं।
अरिजीत सिंह की गिनती इंडस्ट्री के अमीर सिंगर्स में भी होती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में उनकी संपत्ति लगभग 52 करोड़ रुपये थी. वे फिल्म का एक गाना गाने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं और लगभग 1 घंटे के म्यूजिक कॉन्सर्ट के सिए उनकी फीस करीब 1.5 करोड़ रुपये है।
अरिजीत सिंह ने दो शादियां की हैं. सिंगर ने दूसरी शादी अपने बचपन की दोस्त से की थी जो उनके 3 बच्चों की मां हैं. अरिजीत की दूसरी पत्नी कोयल रॉय से एक सौतेली बेटी भी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर ने रूपरेखा बनर्जी से तलाक के बाद अपनी दूसरी पत्नी कोयल को डेट करना शुरू कर दिया था।
अरिजीत सिंह अपनी पहली पत्नी रूपरेखा बनर्जी से एक रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में मिले थे. दोनों को प्यार हुआ और जल्दबाजी में शादी कर ली. सिंगर पहली पत्नी से तलाक के बाद काफी तकलीफों से गुजरे जो उनकी सिंगिंग से जाहिर भी हुआ. उन्हें जब फिल्म 'आशिकी 2' का गाना 'तुम ही हो' गाने का मौका मिला, तो उन्होंने अपना दिल खोलकर रख दिया. गाना इतना मशहूर हुआ कि अरिजीत रातोंरात स्टार बन गए. उनकी गिनती बड़े प्लेबैक सिंगर्स में होने लगी।
अरिजीत सिंह को पहला ब्रेक 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से मिला, जिसका कंपोजिशन मिथुन शर्मा ने तैयार किया था. गाना 2011 में रिलीज हुआ था. सिंगर कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां, मौसी और मामा भी संगीत से जुड़े है. उन्हें आज के ज़माने में प्लेबैक सिंगिंग का किंग कहा जाता है।