दुरपा के लाल ने राष्ट्रीय स्तर पर कर दिया कमाल

 


बाराद्वार। नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत दुरपा के सरपंच श्रीमती धायत्री सुखीराम राठौर का पुत्र अभिनव राठौर ने मध्यप्रदेश में आयोजित हुए राष्ट्रीय मूकबधिर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की तैराकी प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता। इंदौर में आयोजित हुए इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अभिनव ने 18 वर्ष से अधिक वर्ग की तैराकी प्रतियोगिता में अभिनव राठौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल किया।

अभिनव राठौर की इस उपलब्धि ने माता पिता गुरुजन सहित क्षेत्र भर को गौरवान्वित किया है।


पुत्र की इस उपलब्धि पर पिता सुखिराम राठौर ने कहा की अभिनव में अनेक प्रतिभा है। जिस भी कार्य को करता है उसमें अपना शत प्रतिशत ध्यान देते हुए मेहनत करता है। पढ़ाई में अव्वल रहने की जिद के साथ हमेशा बेहतर परिणाम लेकर आता है। भगवान ने अभिनव को एक अद्भुत शक्ति से भरा हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post