![]() |
गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, नगरदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही |
सक्ती। सक्ती जिले में मादक पदार्थ के बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती तस्लीम आरिफ के द्वारा समीक्षा बैठकों में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। 24.जुलाई.2023 को सूचना मिली कि ग्राम सहिलाभाठा में एक आटो रिक्सा एक्सीडेंट हो गया है जिसमें अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर जाकर तस्दीक किया गया। आटो रिक्शा में आरोपी योगेश्वर सिह पिता ज्ञानेश्वर सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन गाड़ा थाना कोराव जिला प्रयागराज (उप्र) के कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 950 ग्राम मिला जिस पर आरोपी का कृत्य 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर गांजा 10 किलो 950 ग्राम कीमती 1,07,000.00रू. एवं वाहन आटो रिक्सा इस्तेमाली 50000.00 रू. कुल जुमला कीमती 157000.00 रू. को आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर दिनांक 24 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, सउनि सुरेन्द्र क्षत्रिय, सउनि श्याम राठौर, प्र0आर0 नरसिंह बर्मन, प्र.आर. लाल बहादुर चन्द्रा, आर नवधा सिंह कवर, सतीष यादव, तेज प्रकाश राठौर, नान्ही राम यादव, अश्वनी राठौर, रूपसिंह कवंर का विशेष योगदान रहा।