बाराद्वार। सक्ती जिला के प्रसिद्ध बाबा महादेव की नगरी तुर्रीधाम में सावन के पावन महीने में प्रत्येक रविवार रात से सोमवार रात तक बाबा भोलेनाथ के भक्तों का भीड़ लगा रहता है। क्षेत्र सहित ओड़ीसा से भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंचते हैं।
बाराद्वार के बम सेवा समिति द्वारा प्रत्येक रविवार रात से सोमवार सुबह तक लगातार चाय एवं पोहा की सेवा भक्तों के लिए रखा जा रहा है। बाराद्वार के बाबा भक्तों द्वारा तुर्रीधाम में प्रथम एवं द्वितीय सोमवार को चाय का स्टॉल लगाकर भक्तों को चाय पिलाया गया। तीसरे सोमवार को भक्तों के लिए चाय एवं पोहा का व्यवस्था रखा गया था।
इस नेक कार्य के लिए बाराद्वार के युवक जुगनू विश्वकर्मा, प्रिंसु जयसवाल, दीपक विश्वकर्मा, संतोष तंबोली, प्रकाश विश्वकर्मा, सिकंदर राय, विक्की विश्वकर्मा, लीलाधर साहू, सतीष तिवारी, गोपाल शर्मा, राजेश अग्रवाल, गिरधारी साहू, गणेश सिदार, नितेश यादव, जयेश शर्मा, पोगो विश्वास, भागवत शर्मा, प्रेम किशोर तंबोली, रमेश, दत्ता, बादल, अमित, सुहेल, जानू, वर्मा, ऋषि वैष्णव सहित अनेक बम सेवक तन, मन, धन से अपनी सेवा दे रहे हैं।