उरगा। कुदुरमाल पंचायत के भाटापारा निवासी बंशी यादव कि पुत्री चुलबुली यादव कल दिनांक 23 जुलाई को नहाते समय पैर फिसलने से नहर में बह गई। जिसके बाद आसपास के युवक युवती को निकालने के लिए नहर में कूदे मगर नहर के तेज बहाव में युवती का कहीं पता नहीं चला।
जिसके बाद नहर को बंद कराया गया। आज मड़वारानी के आसपास युवती का लाश मिला है। अचानक हुए इस हादसे से पूरा गांव गमगीन है।