150 श्याम भक्तों का जत्था खाटू श्याम के लिए रवाना

 

बाराद्वार के श्याम भक्तों की टोली खाटू के लिए रवाना

बाराद्वार। बाराद्वार के 25 श्याम भक्तों सहित क्षेत्र भर से 150 श्याम भक्तों की टोली आज खाटू श्याम के लिए रवाना हो गए। जिसमें बाराद्वार, चांपा, सक्ती, नैला के श्याम भक्तों की टोली शामिल है। 150 सदस्यों की यह टोली पूरी बीकानेर एक्सप्रेस से शाम 5 बजे बिलासपुर स्टेशन से अपनी खाटू यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

श्याम भक्त मुकेश अग्रवाल गुरुजी ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया की यह यात्रा 5 दिवसीय रहेगा जिसमें खाटू श्याम, सालासर बालाजी, झुनझुन, कैथ दादी, मनसा देवी सहित पांच धार्मिक मंदिरों का भ्रमण दर्शन करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post