डॉ. चिन्मय पंड्या का हुआ बरपेल्हाडीह आगमन
डॉक्टर पंड्या के अपने बीच पाकर ग्रामवासी हुए गदगद
बाराद्वार।
माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर 05 फरवरी 2023 को ग्राम बरपेल्हाडीह में युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का शुभ आगमन हुआ। ग्राम युवा संघ के नेतृत्व में डॉक्टर चिन्मय पंड्या के पहुंचने के पूर्व ही समस्त ग्रामवासी स्वागत के लिए उत्साहित नजर आये।
कार्यक्रम के दिन अखिल भारतीय गायत्री परिवार के अनुयायी और टोली टीम के सदस्यगण भी बड़ी संख्या में उनके आगमन का प्रतीक्षा कर रहे थे। डॉ. चिन्मय पंड्या का ग्राम बरपेल्हाडीह पहुंचते ही गायत्री मंत्र के उच्चारण, मानव श्रृंखला बनाकर, पुष्पमाला व दीप-आरती के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने गांव के टोली टीम के प्रमुख पुष्कर सिंह राज के यंहा जाकर दीप प्रज्वलित किया और उनके माताजी से भेंट-मुलाकात कर हालचाल जाना। उसके पश्चात ग्रामवासी, गायत्री परिवार के सदस्यगण व अनेक नवविवाहित वर-वधु जोड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पत्रिका के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा गायत्री माता की जय, परमपूज्य गुरुदेव के जयकारों से कार्यक्रम परिसर गुंजायमान कर दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्राम बरपेलहडीह के युवा उत्तम पटेल, राधेश्याम पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, द्वारिका पटेल, घनश्याम पटेल, भुनेश्वर पटेल, अजय कंवर, फिरत कंवर, कार्तिक कंवर सहित ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।