दुरपा के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

ग्राम दुरपा में ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न



 विधानसभा अध्यक्ष  डां चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन समारोह 
------------------------------------



बाराद्वार । नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत दुरपा में स्व.श्रीमती जानकी देवी महंत एवं स्व.श्रीमती ग्वालिन दाई की स्मृति में ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। दुरपा में आयोजित ओपन चैलेंज प्रतियोगिता में दिल्ली की कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।



 दूसरे स्थान पर रायपुर की कबड्डी टीम रहा। तीसरा स्थान सक्ती की कबड्डी टीम ने अपने नाम किया। चतुर्थ स्थान ग्राम दुरपा की जय बजरंग कबड्डी टीम ने हासिल किया। प्रतियोगिता में सभी विजेता दलों को अतिथियों के हाथों इनाम वितरण किया।



 कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत ने संबोधित करते हुए आयोजन समिति, खिलाड़ी एवं ग्रामवासियों को इस बेहतर आयोजन के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए। युवाओं को खेल के प्रति रुचि एवं खेल भावनाओं के साथ खेलने की सलाह दी।  कार्यक्रम के समापन समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल मे हुए। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में गुलजार सिंह ठाकुर मंचस्थ रहे।  


विशिष्ट अतिथि के रूप मे रामकुमार यादव( विधायक चन्द्रपुर ) श्यामसुंदर अग्रवाल( पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका सक्ती) नरेश गेवाडीन भूतपूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती, त्रिलोक चंद दादू जायसवाल , 




विजय सुर्यवंशी उपाध्यक्ष नगर पंचायत बाराद्वार,रूपनारायण साहू अध्यक्ष उपज मंडी सक्ती, बाबूलाल जायसवाल जिलाअध्यक्ष जायसवाल समाज, डी आर यादव,उगेन्द्र अग्रवाल संदर्शक उपजेल सक्ती, सुनील जिंदल बाराद्वार, बंटी अग्रवाल, 
अभिषेक राय, 



श्रीमती धायत्री सुखीराम राठौर सरपंच दुरपा, श्रीमती सुषमा धन्नू यादव जनपद सदस्य दुरपा , मोहनलाल राठौर संरक्षक दुरपा, श्रीमती गीता देवांगन सक्ती, श्रीमती अनुसुईया राठौर दुरपा, जागेश्वर सिंह राज अध्यक्ष ,रोशन लाल बरेठ सरपंच अमरूवा, योगेश कुमार राठौर सरपंच कचंदा, डोरीलाल राठौर, डिगम्बर राठौर, बलराम राठौर,घासीराम सुर्यवंशी, महावीर राठौर, योगेश्वर राठौर उपसरपंच दुरपा, देवेन्द्र राठौर, परमेश्वर राठौर,माखन राठौर, हीराराम चन्द्रा,महारथी केवट, संतोष राठौर,भोजराम धीवर, लक्ष्मीनारायण धीवर, धनंजय राठौर, वेदप्रकाश राठौर, संतोष यादव,सोहन, रोहित,गोलू,सोनू, अशोक, संतोष कार्यक्रम शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post