छ सा स जिला इकाई सक्ती द्वारा काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

 छ. सा. स.जिला इकाई सक्ती द्वारा काव्य गोष्ठी सम्पन्न



---------------------- ------- ---------


सक्ती। दिनाँक 08 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला इकाई सक्ती के तत्वाधान में अतिथि ढाबा के फूलों से महकता  हरे-भरे खुले प्रांगण में प्रथम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में समिति की भावी कार्य-योजना के बारे में चर्चा की गई।फिर छ. सा. स. जिला इकाई सक्ती की अध्यक्ष आशा भारद्वाज, महासचिव केशव दिव्य , सह सचिव जयंती खम्हारी,कोषाध्यक्ष मनीषा भारद्वाज,कार्यकारिणी सदस्य विद्या शंकर सोनी,नरेंद्र वैष्णव, अजय कटकवार ,एल आर जायसवाल ने अपनी-अपनी शैली व सुमधुर आवाजों में छत्तीसगढ़ी में काव्य-पाठ किया।



गोष्ठी का सफल संचालन सावन गुजराल ने किया।गोष्ठी में कवियों के अलावा देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री पूर्व मंडी अध्यक्ष मुख्य अतिथि, एल आर जायसवाल विशिष्ट अतिथि, अयोध्या प्रसाद भरद्वाज विशिष्ट अतिथि के आसंदी से उपस्थित रहे।फोटोग्राफी हिमांशु दिव्य ने की। अगली गोष्ठी के आयोजन की जिम्मेदारी जयंती खम्हारी ने ली।अंत मे समिति के उपाध्यक्ष सावन गुजराल ने सबका आभार प्रदर्शन किया।तत्पश्चात आज की आयोजक मनीषा भारद्वाज ने सभी को रात्रिभोज कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post