कबीर आश्रम सरहर गढ़ में वार्षिक संत समागम मेला संपन्न हुआ

 कबीर आश्रम सरहर गढ़ में वार्षिक संत समागम मेला में काशी सहित आसपास क्षेत्रों से पधारे संत।


बाराद्वार। नगर से लगे ग्राम सरहर गढ़ में स्थापित कबीर आश्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत समागम का भव्य मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया। संत समागम में दिव्य सत्संग गुरुवाणी शब्द कीर्तन के माध्यम से प्रवचन संतों द्वारा दिया गया।एवं भोज भंडारा का भव्य आयोजन जनकल्याण के लिए किया गया। इसमें विभिन्न स्थानों के अनेक विद्वान  पुरुष, भजन गायक ,संत जन का आगमन हुआ। 28 जनवरी से 31जनवरी तक चार दिवसीय सत्संग का आयोजन हुआ। जिसमें काशी से पधारे हुए महंत राजेश्वर दास शास्त्री ने ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोए। औरन को शीतल करे ,आपहु शीतल होय ।ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय औरन को शीतल करे, आपहु शीतल हो ।प्रेम मने बाड़ी उपजे।। प्रेम न हाट बिकाय  इस प्रकार से कबीर साहेब के पदों को रखकर अपने प्रवचन में शांति सद्भावना एकता का संदेश अपने प्रवचन में दिया। कबीर चौरा से ही पधारे महंत गोपाल दास साहेब,कानपुर से प्रेमदास साहेब और संत उपस्थित थे ।आश्रम के कार्यकर्ता जनक राम साहू बिसाहूलाल चंद्रा रामसेवक साहू वीरेंद्र साहू ,साध्वी लक्ष्मी साहेब ,महंत हरिदास अवध दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post