छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति सक्ती का जिला कार्यकारणी गठन हुआ



सक्ती शनिवार दिनांक 21 जनवरी2023 को प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर की जिला इकाई के रूप में नवगठित जिला सक्ती इकाई के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन करने के लिए स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ के सभागार में जिला के साहित्यकारों की बैठक रखी गई। जिसमें जिला समिति के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती आशालता भारद्वाज, उपाध्यक्ष सावन कुमार गुजराल, महासचिव केशव दिव्य, सहसचिव श्रीमती जयंती खम्हारी,सुखदेव प्रधान, कोषाध्यक्ष मनीषा भारद्वाज, प्रिया दुबे,मीडिया प्रभारी ऋषि वैष्णव, विशेष सलाहकार संतोष प्रधान, पुनीराम चंद्रा, हरिप्रेमी, संगठन मंत्री नंदकुमार मल्होत्रा, गोविंद कुमार बंजारे, कार्यकारिणी सदस्य अनिल शर्मा,राधेश्याम मनहरण,विद्या शंकर सोनी, जिवेंद्र भारती, अजय कटकवार, योगिलाल सुमन, तिलोत्तमा पाण्डेय, वेद कांति, गिरधारी लाल चौहान, नरेन्द्र वैष्णव एवं श्रीमती रीता राज चुने गए।

समिति का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी भाषा एवं उसके साहित्य व संस्कृति का विकास और संवर्धन करना है। बैठक के अंत में उपस्थित कवियों ने अपनी अपनी कविताएं सुनाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post