बाराद्वार (डूमरपारा)। सावन सोमवार के पावन अवसर पर ग्राम डूमरपारा स्थित चौक भक्तिभाव और शिवमय वातावरण से सराबोर हो उठा। छत्तीसगढ़िया कांवरिया संघ द्वारा जैजैपुर मार्ग पर स्थित डूमरपारा चौक में भव्य भंडारे का आयोजन कर सैकड़ों शिवभक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़िया कांवरिया संघ के सदस्य हाल ही में बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर से जल अर्पण कर रविवार को लौटे हैं। बाबा की पावन नगरी से लौटते ही संघ ने सेवा और भक्ति के संकल्प को निभाते हुए श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया।
भंडारे में छत्तीसगढ़िया कांवरिया संघ के सक्रिय सदस्य अरविंद तिवारी, छतराम राज, अनिल कुमार, विष्णु सारथी, सजन महंत, सोनू चौहान समेत सभी कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे। शिवभक्तों को गर्म-गर्म प्रसाद परोसा गया, साथ ही शिव भजनों की मधुर स्वर से डूमरपारा चौक गूंज उठा।