बाराद्वार। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बाराद्वार इकाई द्वारा स्थानीय व्यापारियों को चिल्लर समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से ₹10 के सिक्कों का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम प्रदेश मंत्री (जिला शक्ति) दिनेश शर्मा की प्रेरणा से तथा अंजनी जिंदल एवं पवन जिंदल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों को छोटे लेन-देन में होने वाली परेशानी से राहत मिली।
इस अवसर पर बाराद्वार चेम्बर अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, पवन जिंदल, जितेश शर्मा, विकाश अग्रवाल, सचिन शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छोटे नोट और सिक्कों की कमी से रोज़मर्रा के व्यापार में काफी दिक्कत हो रही थी, अब चिल्लर वितरण से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
चेम्बर की यह पहल स्थानीय व्यापारिक व्यवस्था को सुचारु बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।