बाराद्वार पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब कोचियों में हड़कंप फिर पकड़े गए दो आरोपी

बाराद्वार, जिला सक्ती – पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बाराद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में रामचरण कुर्रे (47 वर्ष) वार्ड क्रमांक 11 बाराद्वार और रामखिलावन बरेठ (31 वर्ष) पलाड़ीकला शामिल हैं।

मुखबिर की सूचना पर ग्राम पलाड़ीकला और मुक्ताराजा में दबिश देकर कार्रवाई की गई। आरोपियों से जब्त शराब की अनुमानित कीमत 3800 रुपये आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन पटेल सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post