बाराद्वार, सक्ती (छ.ग.) — थाना बाराद्वार क्षेत्र के रायपुरा गांव में खेत से लौट रहे एक व्यक्ति पर लोहे की सरिया, बांस के डंडे और हाथ मुक्कों से हमला करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मामला थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 85/25, धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- सुमित सतनामी उर्फ ननकी दाउ (20 वर्ष)
- अमित सतनामी उर्फ बड़े दाउ (22 वर्ष)
- गोपाल सतनामी (46 वर्ष)
- प्रदीप रात्रे (19 वर्ष)
सभी आरोपी रायपुरा थाना बाराद्वार, जिला सक्ती के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी चैत राम डहरिया (45 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 अप्रैल 2025 की सुबह वह अपने खेत की रखवाली कर घर लौट रहा था। गांव के पीपल पेड़ के पास सुमित रात्रे, अमित रात्रे, गोपाल रात्रे और प्रदीप रात्रे ने उसका रास्ता रोककर उसके मोबाइल फोन की मांग की और आरोप लगाया कि वह उनकी शराब बनाने की जगह का वीडियो बना रहा था। मना करने पर आरोपियों ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया।
सुमित रात्रे ने लोहे की सरिया से प्रार्थी के बाएं कान पर चोट पहुंचाई, गोपाल रात्रे ने बांस के डंडे से पीठ पर प्रहार किया, जबकि अमित रात्रे और प्रदीप रात्रे ने हाथ मुक्कों से मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के निर्देशन में कार्यवाही की गई। फरार आरोपियों की तलाश के दौरान सूचना मिलने पर 28 अप्रैल 2025 को आरोपियों को उनके निवास स्थान रायपुरा भांठा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक यशवंत राठौर, प्रधान आरक्षक श्रीकांत सेगर, आरक्षक बुघेश्वर पटेल, जितेन्द्र सिदार और उमेश सिदार की सक्रिय भूमिका रही।

