कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देश तथा उप आबकारी आयुक्त बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में 28 अप्रैल 2025 को सक्ती क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने कुल 6 प्रकरण दर्ज कर 23.5 लीटर महुआ शराब जप्त की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
मुख्य कार्रवाई इस प्रकार रही:
- डोड़की, थाना सक्ती निवासी दिलहरण केंवट के घर से 9 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।
- ग्राम बस्ती बाराद्वार, थाना बाराद्वार निवासी दिलचंद लहरे के पास से 2 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
- किरारी निवासी तेरस कुमारी के कब्जे से 2 लीटर महुआ शराब बरामद कर मामला दर्ज किया गया।
- अर्जुनी वार्ड क्रमांक 4 निवासी राजेश सिदार के पास से 4 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
- डोंगिया निवासी मनोज धृतलहरे से 3.5 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।
- डोड़की निवासी पुनीबाई के पास से 3 लीटर महुआ शराब जप्त की गई।
यह पूरी कार्रवाई आबकारी वृत्त सक्ती के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल के नेतृत्व में की गई। उनकी टीम में प्रधान आबकारी आरक्षक रघुनाथ पैकरा, आबकारी आरक्षक विष्णु कौशिक, भारती यादव और परसराम कहरा का विशेष योगदान रहा।
सुशासन तिहार के अवसर पर आबकारी विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त संदेश देने का कार्य करेगी।