नगर पंचायत बाराद्वार में 28 लाभार्थियों को मिली पीएम आवास योजना की स्वीकृति, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

बाराद्वार। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पंचायत बाराद्वार में एक बड़ी राहत और उम्मीद की खबर सामने आई है। योजना के तहत 28 नए लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। अब ये परिवार भी जल्द ही अपने पक्के घर के सपने को साकार कर सकेंगे। नगर पंचायत अधिकारियों ने बताया कि पात्र हितग्राहियों का चयन शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया गया है। स्वीकृति मिलने के साथ ही जल्द ही आवंटित धनराशि की पहली किश्त जारी की जाएगी, ताकि लाभार्थी निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकें।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर जरूरतमंद को छत उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि बाकी आवेदनों की भी जांच की जा रही है और योग्य पाए जाने पर उन्हें भी शीघ्र ही योजना में सम्मिलित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post