बिलासपुर की नेहा अग्रवाल बनीं डॉक्टर, एफएमजीई परीक्षा में हुई सफल

बिलासपुर। नेहरू नगर निवासी नेहा अग्रवाल ने विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) स्क्रीनिंग टेस्ट, दिसंबर 2024 सत्र में सफलता प्राप्त कर डॉक्टर बनने का सपना साकार किया। उन्होंने कुल 300 अंकों में से 176 अंक प्राप्त किए और परीक्षा में PASS घोषित हुईं।

नेहा अग्रवाल के पिता उत्तम कुमार अग्रवाल और माता रानू अग्रवाल की बेटी हैं। उनके इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है। साथ ही, बाराद्वार निवासी जय किशन केडिया की भांजी होने के कारण उनके रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर है।

यह परीक्षा उन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए अनिवार्य होती है, जिन्होंने विदेश से चिकित्सा शिक्षा प्राप्त की है और भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं। एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अब उन्हें राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा इन-पर्सन क्रेडेंशियल सत्यापन के बाद पास सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जो राज्य मेडिकल परिषदों में पंजीकरण के लिए आवश्यक होगा।

नेहा की इस सफलता से उनके परिवार और मित्रों में हर्ष है। उनकी इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी, जो FMGE परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post