सक्ती, 4 मार्च 2025 – जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आम जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आज कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुख्य रूप से ये समस्याएं सामने आईं:
- शरद कुमार कसेर (वार्ड नं. 2, तहसील सक्ती) – किसान सम्मान निधि फॉर्म की जांच एवं सही बैंक खाता लिंक करने का अनुरोध।
- खीक बाई सिदार (पतेरापालीकला) – पीएम आवास की दूसरी किस्त न मिलने की शिकायत।
- हिमालय सिदार (ग्राम रगजा, तहसील सक्ती) – दृष्टिबाधित दिव्यांगता पेंशन दिलाने की मांग।
- मीना बाई जायसवाल (ग्राम किकिरदा, तहसील हसौद) – जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत।
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सौंपकर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जनता की समस्याओं के निवारण हेतु हर मंगलवार को जनदर्शन आयोजित किया जाता है।
