ग्राम पंचायत बाराद्वार बस्ती में गर्भवती महिलाओं का सम्मान एवं शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न

बाराद्वार। 17 मार्च को ग्राम पंचायत बाराद्वार बस्ती के समरसता भवन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का सम्मान समारोह एवं शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम बाराद्वार बस्ती के सरपंच डॉ. धीरेन्द्र खूंटे उपस्थित रहे। डॉ. खूंटे ने अपने करकमलों से शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।

डॉ. धीरेन्द्र खूंटे ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम न केवल मातृ शक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में भी योगदान देता है। उन्होंने कहा कि शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो बच्चों के स्वस्थ और समृद्ध भविष्य की कामना के साथ किया जाता है।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला बाल विकास विभाग की टीम ने किया।

आयोजन में शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर उपस्थित सभी ने विभाग की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post