नया बाराद्वार नगर पंचायत में 07 मार्च को नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न

नया बाराद्वार। 07 मार्च को नगर पंचायत नया बाराद्वार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े उपस्थित रहीं।

सक्ती एसडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे और 15 वार्डों के पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाजपा सक्ती जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में नगर के विकास को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुईं। अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने भरोसा दिलाया कि वे सभी पार्षदों के सहयोग से नया बाराद्वार के विकास को प्राथमिकता देंगे। नगरवासियों ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल कार्यकाल की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post